केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी आज मंगलवार को मध्यप्रदेश के दौरे पर हैं। ऐसे में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी आज जबलपुर पहुंचे, जहां मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आत्मीय स्वागत व अभिनंदन किया। सूत्रों की माने तो, इस मौके पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने जबलपुर के वेटनरी ग्राउंड में आयोजित विभिन्न राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं के लोकार्पण व शिलान्यास कार्यक्रम का दीप प्रज्ज्वलन कर शुभारंभ किया। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार, केंद्रीय राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते, प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री, प्रह्लाद पटेल, लोक निर्माण विभाग मंत्री राकेश सिंह, सांसद वीडी शर्मा एवं अन्य गणमान्य जनप्रतिनिधि व नागरिक उपस्थित रहे।
जानकारी के अनुसार, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एवं केंद्रीय सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने आज जबलपुर के वेटनरी ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की प्रदर्शनी तथा मॉडल का अवलोकन किया। इस अवसर पर पंचायत एवं ग्रामीण विकासमंत्री प्रह्लाद पटेल, लोक निर्माण विभाग मंत्री राकेश सिंह, सांसद वीडी शर्मा एवं अन्य गणमान्य जनप्रतिनिधि व नागरिक उपस्थित रहे।
"विकास के पथ पर सरपट दौड़ता अपना मध्यप्रदेश"
केंद्रीय मंत्री श्री @nitin_gadkari एवं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज जबलपुर में ₹2,367 करोड़ लागत की 9 सड़क परियोजनाओं का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया। @DrMohanYadav51
#प्रगतिशील_मध्यप्रदेश pic.twitter.com/Izr23TS7DB— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) January 30, 2024
बता दें कि, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी एवं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज जबलपुर में ₹2,367 करोड़ लागत की 9 सड़क परियोजनाओं का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया। इस मौके पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि, “मध्यप्रदेश की पुण्य धरा पर पधारे केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन है। हमारी सरकार ने विकास का संकल्प लिया है और निश्चित रूप से श्री गडकरी जी के मार्गदर्शन में हम प्रदेशवासियों को नई-नई सौगातें देते जाएंगे। साथ ही आज जिन कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास हुआ है, उसके लिए जनता को बधाई।”
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस मौके पर कहा कि, “महाकौशल वह क्षेत्र है, जहां विकास की सर्वाधिक संभावनाएं हैं। इसलिए सरकार बनने के बाद हमारी पहली कैबिनेट बैठक रानी दुर्गावती की नगरी जबलपुर में हुई। मैं आप सभी को विश्वास दिलाता हूं कि जबलपुर के पूरे क्षेत्र के विकास में हम कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे।”
वेटरनरी कॉलेज ग्राउंड पर आयोजित कार्यक्रम में नितिन गडकरी ने कहा कि, “विकास के लिए चार चीजें जरूरी हैं, मोटर, पावर, ट्रांसपोर्ट और कम्यूनिकेशन। अमरीका धनवान है इसके कारण वहां के रास्ते अच्छे नहीं हुए, बल्कि वहां के रास्ते अच्छे हैं इसलिए अमरीका धनवान है। हम सड़कें इसीलिए बना रहे हैं। इससे टूरिज्म बढ़ेगा। व्यापार बढ़ेगा। अच्छी रोड और रिसॉर्ट से पर्यटकों की संख्या बढ़ेगी। इससे प्रति व्यक्ति आय भी बढ़ेगी।”
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें