मीडिया सूत्रों द्वारा सामने आई जानकारी के अनुसार विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने कहा है कि जब आपके पास एक दूरदर्शी दृष्टि हो तो आपको ठोस परिणाम मिलते हैं। हमारी वैक्सीन मैत्री एक पहल थी जिसकी मदद से कई देशों को वैक्सीन (कोविड की) दी और कई देशों को पहली वैक्सीन भारत से मिली। मैं यह बढ़ा-चढ़ाकर नहीं कहूंगा लेकिन इसकी वजह से एक बड़ा प्रभाव हुआ है। उन्होंने बताया कि यह एक आसान फैसला नहीं था क्योंकि हम अपने लोगों को भी वैक्सीनेट कर रहे थे और कोई भी पूछ सकता था कि ‘बाहर के देशों को वैक्सीन क्यों भेज रहे हैं?’ हां हमारी प्राथमिकता हमारे लोग थे लेकिन हमें अतिरिक्त प्रयास कर दूसरे देशों तक भी पहुंच बनानी चाहिए थी। विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान बताया कि, हमने नेपाल तक एक पावर ग्रिड बनाई जब उनके पास पावर की कमी थी। आज उसी पावर ग्रिड की मदद से हम नेपाल से बिजली ले रहे हैं। ऐसे देश हैं जो ‘मेरे राष्ट्रवाद बनाम विश्व के प्रति राष्ट्रवाद’ वाला दृष्टिकोण रखते हैं।
News & Image Source : Twitter (@AHindinews)
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें