पीएम मोदी का व्हाइट हाउस में राष्ट्रपति जो बाइडन ने भव्य स्वागत किया। प्रधानमंत्री मोदी के साथ विदेश मंत्री जयशंकर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल भी मौजूद रहे। मीडिया की माने तो, पीएम मोदी ने अमेरिकी कांग्रेस की संयुक्त बैठक को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि जब मैंने पीएम के रूप में पहली बार अमेरिका का दौरा किया, तो भारत दुनिया की 10वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था था। आज भारत 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है। भारत जल्द ही तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था होगा। जब भारत बढ़ता है तो पूरी दुनिया बढ़ती है।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पीएम मोदी के भाषण पर अमेरिकी संसद ताली की गड़गड़ाहटों से गूंज उठा। इस दौरान पीएम मोदी ने भारत की अर्थव्यवस्था को लेकर भी बात की। उन्होंने बताया कि भारत की अर्थव्यवस्था लगातार तेजी से बढ़ती जा रही है। उन्होंने कहा- ‘हमारा दृष्टिकोण ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास’ है। हम बुनियादी ढांचे के विकास पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। हमने 150 मिलियन से अधिक लोगों को आश्रय प्रदान करने के लिए लगभग 14 मिलियन घर दिए हैं, जो ऑस्ट्रेलिया की जनसंख्या का लगभग 6 गुना है।’ मीडिया सूत्रों की माने तो, पीएम मोदी ने कहा- ‘जब मैं पहली बार अमेरिका आया तो भारत 10वीं बड़ी अर्थव्यवस्था थी, अब हम 5वें नंबर पर हैं और आने वाले समय में तीसरे नंबर पर आ जाएंगे। हम तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। जब भारत बढ़ता है तो पूरी दुनिया बढ़ती है।’ पीएम मोदी ने कहा- ‘आज आधुनिक भारत में महिलाएं हमें बेहतर भविष्य की ओर ले जा रही हैं। भारत का दृष्टिकोण सिर्फ महिलाओं को लाभ पहुंचाने वाला विकास नहीं है। यह महिलाओं के नेतृत्व वाले विकास का है, जहां महिलाएं प्रगति की यात्रा का नेतृत्व करती हैं। एक साधारण आदिवासी पृष्ठभूमि से निकलकर एक महिला हमारी राष्ट्रपति बनी हैं।’
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें