यूपी : जब सबके मुँह से निकला वाह अनिरुद्ध सिंह

0
217

जो सज्जन आपको वर्दी में पगड़ी पहनकर दुल्हन को चादर लगाकर मंडप तक ले जाते नज़र आ रहे हैं उनका नाम हैं अनिरुद्ध सिंह। यूपी चंदौली में यह सी ओ है समाजसेवा से जुड़े हुए हैं। पुलिस वैसे भी समाजसेवा करती है लेकिन अनिरुद्ध सिंह ने कुछ अलग हटकर किया। उन्होंने इस गरीब परिवार की बेटी की शादी कराने के साथ-साथ शादी की सभी उचित व्यवस्थाएं भी कराईं। दरअसल चंदौली जिले के सलहडीहा समाजसेवी दुर्गेश सिंह ने इस गरीब परिवार की बच्ची की शादी के लिए पहल की तो सीओ अनिरुद्ध सिंह सामने आए। उन्होंने आवाजपुर गांव की बेटी को अपनी मुंहबोली बहिन माना और शादी में एक भाई का पूरा फर्ज निभाया। 22 अप्रैल की रात आवाजपुर खेल ग्राउंड में बहन की बारात आई तो इंतजामों को देखकर हर कोई तारीफ करता दिखा। गाजे-बाजे के साथ बारात पहुंची तो उसका स्वागत लड़की के मुंहबोले पुलिस वाले भैया बहिनों ने किया। इस दौरान गांव के तमाम लोग मौजूद रहे। इस शादी में एसपी अंकुर अग्रवाल व विधायक सुशील सिंह जैसे लोग बहन को आशीर्वाद देने पहुंचे थे। सबके सहयोग से हुई इस भव्य शादी समारोह में बहुत सारे लोग आये और सहयोग किया। एक छोटी सी पहल कितना बड़ा काम कर गई। सभी ने अनिरुद्ध सिंह के इस पावन कार्य में पहल की तारीफ की। अनिरुद्ध सिंह की यह पहल निश्चित ही सभी के लिए प्रेरणादायक है।

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here