जमशेदपुर : एक छात्रा ने अपनी पॉकेट मनी का उपयोग कर स्कूल में शौचालय बनवाया

0
204

झारखंड: मीडिया सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, जमशेदपुर की एक स्कूल छात्रा ने अपनी पॉकेट मनी का इस्तेमाल करके स्कूल में शौचालय बनवाया। मीडिया में आई खबर के अनुसार इस संदर्भ में छात्रा मोनड्रिता चटर्जी ने बताया कि, 2014 में मुझे प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत मिशन के भाषण से पता चला कि बहुत सारी लड़कियां स्कूल में शौचालय न होने की वजह से स्कूल छोड़ रही हैं। मीडिया के अनुसार,मोनड्रिता चटर्जी में बताया कि, मैंने 2014 से पॉकेट मनी बचाना शुरू की और 2016 तक मेरे पास 24,000 रुपए थे।मैंने अपने मम्मी-पापा को इसके बारे में बताया तो उन्होंने स्थानीय प्रशासन से बात की और उन्होंने मदद की।हमने मिशन की शुरूआत एक गांव में 2 शौचालय बनवाकर की। इस गांव में करीब 300-350 लोग रहते हैं।

 

 

 

News & Image Source : Twitter (@AHindinews)

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here