मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, जमशेदपुर के महात्मा गांधी मेमोरियल मेडिकल कॉलेज अस्पताल में 31 दिसंबर के बाद सिटी स्कैन और इको जैसी महत्वपूर्ण जांच सुविधाएं बंद हो जाएंगी। ये सेवाएं पीपीपी मोड पर हेल्थ मैप कंपनी द्वारा संचालित हो रही थीं लेकिन कंपनी का करार समाप्त हो रहा है। इससे गंभीर मरीजों को निजी अस्पतालों में जांच करानी पड़ेगी।
आप को बता दे, सिटी स्कैन और इको जांच सड़क दुर्घटना, ब्रेन स्ट्रोक, हार्ट अटैक और हृदय रोगों में अत्यंत आवश्यक हैं जिनके अभाव में इलाज में देरी हो सकती है। रोजाना एक दर्जन से अधिक मरीज प्रभावित होंगे और गरीब-मध्यम वर्ग पर आर्थिक बोझ बढ़ेगा। अस्पताल प्रबंधन ने सिटी स्कैन व एमआरआई मशीनें लगाने की तैयारी की है लेकिन खरीद प्रक्रिया अधूरी है जबकि पैथोलॉजी सेवाएं पहले ही प्रभावित हैं। एमजीएम अधीक्षक डॉ. आरके मंधान ने विभाग को पत्र लिखकर मार्गदर्शन मांगा है।
Image source: सोशल मीडिया
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें



