सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में बृहस्पतिवार को सीमा सुरक्षा बल ने अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास आईईडी (इंप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) बरामद किया जिसे ड्रोन के माध्यम से गिराया गया था। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि आईईडी जीरो लाइन के पास मनियारी पोस्ट क्षेत्र में तलाशी अभियान के दौरान पाया गया।
बता दें कि, आज लगभग 12:45 बजे बीएसएफ जम्मू के सतर्क जवानों ने कठुआ के हीरानगर इलाके में मनिहारी गांव के गहराई वाले इलाके में ड्रोन की गतिविधि देखी और ड्रोन पर हमला कर दिया। मीडिया की माने तो, इसके बाद इलाके की तलाशी ली गई और ड्रोन द्वारा गिराए गए आईईडी को बरामद किया गया। वहींं इसके बाद जवान हाई अलर्ट पर हैं।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें