जम्‍मू-कश्‍मीर: एशिया की सबसे लम्‍बी जोजिला सुरंग का लगभग 70 प्रतिशत कार्य पूरा

0
154
Image Source: Social Media

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, जम्‍मू-कश्‍मीर में एशिया की सबसे लम्‍बी जोजिला सुरंग का लगभग 70 प्रतिशत कार्य पूरा कर लिया गया है। यह परियोजना श्रीनगर और लद्दाख के बीच सभी मौसम में सम्‍पर्क की सुविधा प्रदान करेगी। इसका निर्माण 5 हजार 500 करोड़ से अधिक की लागत से किया जा रहा है। जोजिला सुरंग परियोजना में तेरह किलोमीटर से अधिक लम्‍बी सुरंग का निर्माण शामिल है।

सुरंग तक पहुंचने के लिए 17 किलोमीटर से अधिक लंबी सड़कें बनाई जाएंगी, जिनकी कुल लंबाई 30 किलोमीटर से अधिक होगी। लोकसभा में प्रश्‍नकाल के दौरान आज पूरक प्रश्‍नों का उत्‍तर देते हुए सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने यह बात कही। उन्‍होंने कहा कि जम्‍मू कश्‍मीर में दो लाख करोड़ रूपये की सड़क अवसंरचना परियोजनाएं कार्यान्वित की जा रही हैं। श्री गडकरी ने कहा कि सम्‍पर्क को और बेहतर बनाने के लिए जम्‍मू कश्‍मीर में एक सौ पांच सुरंगें भी बनाई जा रही हैं।

श्री गडकरी ने बताया कि जम्‍मू और कश्‍मीर क्षेत्र के बीच बाईस सुरंगों से संबंधित कार्य पूरे कर लिए गए हैं। सीमा सड़क संगठन और चौदह सुरंगों का निर्माण कर रहा है। उन्‍होंने कहा कि इन सुरंगों के निर्मित हो जाने के बाद यात्रा का समय लगभग नौ से घटकर साढे तीन घंटें रह जाएगा। श्री गडकरी ने कहा कि पच्‍चीस हजार किलोमीटर राष्‍ट्रीय राजमार्गों को अगले दो वर्षों में दो मार्ग से चार मार्गों में परिवर्तित कर दिया जाएगा।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

News  Source: newsonair.gov.in

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here