राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने पाकिस्तान स्थित प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों के कमांडरों द्वारा आतंकी साजिश रचने के सिलसिले में जम्मू-कश्मीर और पंजाब में कई स्थानों पर तलाशी ली है। इस साजिश के तहत जम्मू-कश्मीर के युवाओं को कट्टरवादी बनाने और सुरक्षाकर्मियों पर हमले करने का प्रशिक्षण दिया जा रहा था। कल जम्मू-कश्मीर के ग्यारह स्थानों पर तलाशी ली गई। इन स्थानों में कुलगाम और शोपियां तथा पंजाब का फतेहगढ साहिब शामिल है। एजेंसी ने अपने बयान में कहा है कि इन स्थानों से डिजिटल यंत्र और संदिग्ध दस्तावेज बरामद हुए हैं। अभियुक्त जम्मू-कश्मीर में साइबर स्पेस के माध्यम से आतंक फैलाने में लगे हुए थे। पिछले वर्ष जून में एनआईए ने कई प्रतिबंधित गुटों के कार्यकर्ताओं के खिलाफ स्वयं संज्ञान लेकर मामला दर्ज किया था। इसके बाद वर्ष 2022 में जम्मू कश्मीर के अनेक स्थानों पर तलाशी ली गई। एजेंसी के अनुसार जांच पडताल के दौरान 12 संदिग्धों की पहचान की गई जो पाकिस्तान स्थित कट्टरपंथियों के संपर्क में थे।
News Source: newsonair.gov.in
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें