केंद्रशासित प्रदेश जम्मू कश्मीर के बांदीपोरा जिले में पिछले दो वर्षों में काफी विकास हुआ है। जिलाधिकारी डॉ. ओवैस अहमद ने कहा कि बिजली और पानी की आपूर्ति, संपर्क और अन्य नागरिक सुविधाओं में काफी सुधार आया है। उन्होंने बताया कि प्रशासन ने पिछले वर्ष लक्ष्य से अधिक दो हजार 700 विकास कार्य पूरे किये हैं।
जिलाधिकारी ने बताया कि इस दौरान 16 हजार से अधिक युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान किए गए हैं। युवाओं के क्षमता निर्माण और उन्हें रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए प्रशासन उन्हें कौशल प्रशिक्षण दे रहा है। उन्होंने कहा कि सामाजिक-आर्थिक विकास के लिए स्वयं सहायता समूहों को भी बढ़ावा दिया जा रहा है। श्री ओवैस ने बताया कि जिले में दो हजार स्वयं सहायता समूहों में बीस हजार से अधिक महिला सदस्य हैं। कृषि के विकास को लेकर डॉ ओवैस ने कहा कि किसानों को अब ई-मार्केट प्लेटफॉर्म के माध्यम से उनकी उपज का सीधा लाभ मिल रहा है।
आगामी अमरनाथ यात्रा के बारे में जिलाधिकारी ने बताया कि तीर्थयात्रा के सुचारू संचालन के लिए सभी व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हैं। उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों, विशेष रूप से बच्चों ने मंदिर तक नौ किलोमीटर के मार्ग पर स्वच्छता अभियान में उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रशासन प्लास्टिक मुक्त यात्रा सुनिश्चित करने में लगा है।