जम्मू – कश्मीर में टारगेट किलिंग के मामले जिस प्रकार तेज़ी से बढ़ते जा रहे हैं उसको केंद्र सरकार ने गंभीरता से लिया है और इसी बात के मद्देनज़र कल केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने टारगेट किलिंग से निपटने के लिए रणनीति तैयार करने हेतु उच्चस्तरीय बैठक की है। ख़बर है कि इस बैठक में NSA अजित डोवाल, जम्मू-कश्मीर के LG मनोज सिन्हा और आर्मी चीफ मनोज पाण्डेय एवं अन्य प्रमुख अधिकारी भी मौजूद थे।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, जम्मू – कश्मीर में लगातार हो रही टार्गेट किलिंग के मामलों को लेकर आज गृह मंत्रालय में लंबी बैठक चली। इस बैठक में जिस प्रकार यहाँ चुन-चुनकर टारगेट किलिंग हो रही है उस पर चिंता व्यक्त करते हुए इसके समाधान के मुद्दों को लेकर चर्चा हुई। ज्ञात हो कि यहाँ इस वर्ष अब तक तक़रीबन 18 टार्गेट किलिंग हो चुकी है और ख़ासकर बीते तीन दिनों में जिस प्रकार टारगेट किलिंग हुई है, इस मामले को गंभीरता से लेते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने यह बैठक बुलाई और टारगेट किलिंग से निपटने की रणनीति के साथ-साथ अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा के इंतेज़ाम को लेकर भी इस बैठक में समीक्षा की गई ।