सुरक्षा बलों ने बुधवार देर रात को जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (LoC) पर घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सुरक्षाबलों के साथ हुई गोलीबारी में दो आतंकवादी मारे गए। रक्षा अधिकारियों ने यह जानकारी दी। रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल सुनील बर्तवाल ने बताया- की बुधवार देर रात को पुंछ जिले के मंडी सब-सेक्टर में दो आतंकवादियों को LoC पार करके भारत की तरफ आते देखा गया। आतंकवादियों को रोकने के लिए भारतीय सेना और पुलिस ने तुरंत संयुक्त अभियान शुरू किया। सुरक्षाबलों की मुस्तैदी को देख आतंकवादियों ने सैनिकों पर भारी फायरिंग शुरू कर दी और घने जंगल का फायदा उठाकर भागने की कोशिश की। जवाबी कार्यवाही में दोनों आतंकवादियों को सुरक्षाबलों ने मार गिराया। एक आतंकवादी का शव और हथियार बरामद कर लिया गया है जबकि दूसरे आतंकवादी के शव की तलाश जारी है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें