मीडिया सूत्रों द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार, जम्मू-कश्मीर में लोकसभा चुनाव की मतगणना से पहले पुलवामा में सोमवार सुबह आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ की खबर आई है। पुलवामा के निहामा इलाके में आतंकियों के छिपे होने पर सुरक्षा बलों ने तलाशी अभियान शुरू किया था। इस दौरान गोलीबारी शुरू हो गई। मुठभेड़ में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। सुरक्षा बलों ने इलाके को पूरी तरह से घेर लिया है और आतंकियों की तलाश कर रही है।
सूत्रों के मुताबिक, कश्मीर पुलिस ने जानकारी दी कि निहामा में मुठभेड़ शुरू हो गई है। पुलिस और सुरक्षा बल के जवान मौके पर लोहा ले रहे हैं। इलाके में 2 आतंकियों के छिपे होने की सूचना है। मतगणना से पहले आतंकियों की सूचना से हड़कंप मच गया है। इसे मतगणना प्रभावित करने की कोशिश भी कहा जा रहा है। बता दें कि 7 मई को कुलगाम में लश्कर समर्थित 2 आतंकी मुठभेड़ में मारे गए थे।
#WATCH जम्मू-कश्मीर: पुलवामा जिले के निहामा इलाके में मुठभेड़ जारी है। पुलिस और सुरक्षा बल ऑपरेशन को अंजाम दे रहे हैं।
(वीडियो वर्तमान समयानुसार नहीं है।) https://t.co/9rTN8EQk1A pic.twitter.com/qDz7Yk5Dpc
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 3, 2024
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें