जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में सुरक्षाबलों ने शनिवार को लश्कर-ए-तैयबा के एक आतंकवादी के सहयोगी को गिरफ्तार किया। मीडिया की माने तो, नागबल की ओर आ रहे एक व्यक्ति ने सुरक्षा बलों को देखकर भागने की कोशिश की, लेकिन उसे पकड़ लिया गया। प्रवक्ता ने बताया कि पकड़े गए शख्स के पास से एक ग्रेनेड बरामद किया गया और उसे तुरंत हिरासत में ले लिया गया।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बारामुला के नागबल चंदूसा इलाके से लश्कर-ए-ताइबा के आतंकी को गिरफ्तार किया गया है। उसके पास से ग्रेनेड बरामद किया गया है। उसके खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। आतंकी की पहचान मोहम्मद अशरफ मीर निवासी लारीडूरा चंदूसा के रूप में हुई। वह लश्कर संगठन के आतंकवादी सहयोगी के रूप में काम कर रहा है। उधर, बारामुला पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ जन सुरक्षा अधिनियम के तहत राष्ट्रविरोधी गतिविधियों में शामिल होने का मामला दर्ज किया है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें