जम्मू-कश्मीर : भद्रवाह के वासुकी नाग मंदिर पर हमला, लोगों ने किया विरोध प्रदर्शन

0
190

जम्मू-कश्मीर के जिले डोडा में प्राचीन वासुकी नाग मंदिर में अज्ञात लोगों द्वारा हमले का मामला सामने आया है। इससे लोगों में भारी गुस्सा दिखाई दे रहा है। सुबह से ही कई हिंदू संगठनों ने सड़क पर उतरकर नारेबाजी की और मंदिर को निशाना बनाने वालों पर कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल मंदिर में तोड़फोड़ करने वालों का खुलासा नहीं हो पाया है।

जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में उस समय काफी हंगामा मच गया जब बहुत पुराने वासुकी नाग मंदिर में तोड़फोड़ की घटना हुई। घटना सामने आने के बाद हिंदू संगठन सड़क पर उतर आए। जमकर नारेबाजी की और मंदिर को निशाना बनाने वालों पर कार्रवाई किये जाने की मांग की। जम्मू में विगत कई दिनों से हिंदू मंदिरों को लगातार निशाना बनाया जा रहा है। अब वासुकी नाग मंदिर में भी तोड़फोड़ की गई। जानकारी के अनुसार, सुबह मंदिर के पुजारी जब वहाँ पहुंचे तो मंदिर की स्थिति को देखकर हैरान रह गए। मंदिर में बाहर से लेकर अंदर तक काफी तोड़फोड़ की गई थी।

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here