जम्मू-कश्मीर : मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने मतदाता सूची में संशोधन को लेकर प्रमुख राजनीतिक दलों की बुलाई बैठक

0
229

जम्मू कश्मीर के मुख्य निर्वाचन अधिकारी हृदेश कुमार ने संशोधित मतदाता सूची पर विचार-विमर्श के लिए आज जम्मू में सर्वदलीय बैठक बुलाई है। मीडिया से मिली जानकारी के अनुसार, मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बैठक के लिए नेशनल कांफ्रेंस, भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस, पीपुल्स कांफ्रेंस और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी समेत प्रमुख राजनीतिक दलों को आमंत्रित किया है। सभी राजनीतिक दलों को इस संबंध में जानकारी दे दी गई है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विकार रसूल ने इस बैठक में शामिल होने की पुष्टि की है। भाजपा के महासचिव अशोक कौल ने जानकारी दी कि उन्हें बैठक के लिए बुलाया गया है। इस बीच, निर्वाचन आयोग 15 सितंबर को मतदाता सूची के मसौदे का अनावरण करेगा और 25 अक्टूबर तक दावे या आपत्तियां दर्ज की जा सकती हैं और अंतिम मतदाता सूची 25 नवंबर को प्रकाशित की जाएगी।

News & Image Source :  newsonair.gov.in

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here