जम्‍मू कश्‍मीर में आतंकवादियों ने एक कांस्‍टेबल को गोली मार दी

0
192

केन्‍द्र शासित प्रदेश जम्‍मू कश्‍मीर के पुलवामा जिले में गुदुरा गांव में आतंकवादियों ने आज सुबह पुलिस के एक कांस्‍टेबल को गोली मार दी। पुलिस विभाग के एक ट्वीट में बताया गया है कि घायल कांस्‍टेबल रियाज अहमद ठोकर को तत्‍काल अस्‍पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई। इस बीच, सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर आतंकी हमले में शामिल हमलावरों की धरपकड के लिए अभियान तेज कर दिया है।
कश्मीर घाटी में 24 घंटे से भी कम समय में यह दूसरा आतंकी हमला है। इससे पहले कल शाम चदूरा बडगाम में तहसील कार्यालय स्थित एक कश्मीरी पंडित राहुल भट की उनके कार्यालय में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। प्रधानमंत्री पुनर्वास पैकेज के तहत काम कर रहे प्रवासी कश्मीरी पंडितों ने अपने सहयोगी की हत्या के खिलाफ कई जगहों पर विरोध प्रदर्शन किया। इन प्रदर्शनकारियों ने श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग को भी बंद कर दिया।

 

courtesy newsonair

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here