केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में कुपवाड़ा पुलिस ने नियंत्रण रेखा के पार तस्करी और हथियार तथा गोला-बारूद लाने में शामिल आतंकवादियों के तीन असोसिएट्स को गिरफ्तार किया है। पूछताछ के दौरान तीनों ने बताया कि वे नियंत्रण रेखा के पार से हथियार और गोला-बारूद की तस्करी में शामिल हैं, ताकि इन्हें कश्मीर घाटी में सक्रिय आतंकवादियों को उपलब्ध कराया जा सके। उनके पास से एक चीनी पिस्तौल, एक मैगजीन और 14 जिंदा कारतूस बरामद किए गए। इस संबंध में जांच जारी है।
courtesy newsonair