मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, जम्मू-कश्मीर के सोनमर्ग के मुख्य बाजार में आग लग गई है। दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंची हैं। सोनमर्ग के मुख्य बाजार में आग लगने पर अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवाओं के प्रभारी गुलाम हसन ने कहा, ‘इस वक्त आग हमारे नियंत्रण में है। हम लोगों को जागरूक करते हैं कि कम से कम यहां फस्टेड रखिए। अब इन्हें पता चला है कि जागरूकता पर अमल करना कितना जरूरी है। तकरीबन 6-7 दमकल की गाड़ियां मौके पर हैं। आग की चपेट में 40-45 दुकानें आई हैं।’
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट किया, ‘सोनमर्ग बाजार में हुई विनाशकारी आग की घटना से बहुत दुखी हूं। मेरा कार्यालय स्थानीय प्रशासन के साथ लगातार संपर्क में है ताकि जरूरतमंदों तक हर संभव सहायता पहुंचाई जा सके। मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं प्रभावित परिवारों और व्यवसायों के साथ हैं।’
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें