जर्मन सिंगर कैसेंड्रा माई स्पिटमैन ने गाया भक्ति गीत ‘राम आएंगे’, विडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

0
128
Source: @ANI
Source: @ANI

अयोध्या में भव्य राम मंदिर को लेकर भारत ही नहीं विदेशों में भी उत्साह देखा जा रहा है। जर्मनी की दृष्टिबाधित गायिका कैसेंड्रा ने खूबसूरत राम भजन गाया है। कैसेंड्रा ने ‘राम आएंगे’ गाना गाकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया है। इनका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। बता दें कि कैसेंड्रा अक्सर हिंदी गानों को गाती हैं और उसका वीडियो अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर साझा भी करती हैं। गानों के अलावा कैसेंड्रा भक्तिमय भजनों को भी गुनगुनाना काफी पसंद करती हैं।

गौरतलब है कि अयोध्या राम मंदिर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा करेंगे। इस कार्यक्रम में भारतीय फिल्म उद्योग, खेल जगत और उद्योग जगत से कई दिग्गज शामिल होने वाले हैं। इनमें विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर, अमिताभ बच्चन, रजनीकांत, मनमोहन सिंह, धनुष, मोहनलाल, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, अजय देवगन, प्रभास और यश सहित कई दिग्गजों के नाम शामिल हैं। इसके अलावा उद्योग जगत से मुकेश अंबानी, अनिल अंबानी, रतन टाटा, गौतम अडानी और टीएस कल्याणरमन जैसे प्रमुख उद्योगपति भी इस कार्यक्रम का हिस्सा बनेगें।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here