मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, कल उप मुख्यमंत्री एवं सागर जिले के प्रभारी मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि जल गंगा संवर्धन अभियान में पुराने जल स्रोतों को पुनर्जीवित कर जल स्रोतों को पीने योग्य बनाएं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में शुरू हुए इस जल गंगा संवर्धन अभियान से संपूर्ण बुंदेलखंड सहित मध्यप्रदेश में जल संरक्षण एवं जल संवर्धन का कार्य किया जा रहा है। इस कार्यक्रम से पुराने जल स्रोतों को पुनर्जीवित कर उनका संरक्षण करने का कार्य किया जा रहा है। इससे सभी जल स्रोत पुनर्जीवित होंगे और हमें पर्याप्त पेयजल मिल सकेगा। उन्होंने कहा कि जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत जो भी कार्य किए जा रहे हैं, उन्हें समय-सीमा में पूर्ण करें। उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने सागर जिले के बण्डा में जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत बंडा तालाब के गहरीकरण एवं मरम्मत कार्य का शुभारंभ किया।
उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने कहा कि जिस प्रकार बैंक खाते में से लगातार पैसे निकालने से बैंक खाता खाली हो जाता है, उसी प्रकार अपनी जमीन से लगातार पानी लेने से भू-जल स्तर भी गिर जाता है। हमें जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत शासन द्वारा किए जा रहे कार्यों में सहयोग करके अपनी इस जमीन के पानी के खाते को फिरसे भरना है इससे हमें भविष्य में निर्बाध रूप से पानी मिलता रहे। आज हम सभी संकल्प लें कि हम जमीन से पानी लेने के साथ जमीन को पानी देने का कार्य भी करेंगे। उन्होंने कहा कि जमीन को पानी देने के लिए हमें लगातार कार्य करने होंगे, इसके लिए रेन वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम, रिचार्ज पिट बनाने होंगे एवं पानी रोकने के लिए अभियान चलाना होगा। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी कार्यों का भौतिक सत्यापन भी किया जाए जिससे कि उनकी गुणवत्ता बनी रहेगी।
उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने कहा कि बण्डा एवं शाहगढ़ की पेयजल की समस्या निराकरण के लिए सरकार के द्वारा लगातार कार्य किये जा रहे हैं और शीघ्र ही सुविधाएं उपलब्ध कराई जायेंगी।
बण्डा एवं शाहगढ़ में एएलएस एंबुलेंस कराई जाएगी उपलब्ध
उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने मुख्यमंत्री संजीवनी क्लीनिक बंडा का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि चिकित्सक का आचरण, व्यवहार, छोटे अस्पताल को भी बड़ा बना देता है। चिकित्सक भगवान का रूप होते हैं इस स्वरूप को बनाए रखें। उन्होंने कहा कि यह संजीवनी क्लीनिक प्राथमिक स्वास्थ्य की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा।
उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने सड़क निर्माण का भूमि-पूजन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि सड़कों से आर्थिक क्रांति और समृद्धि आती है। उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा स्मार्ट सिटी योजना के माध्यम से अनेक शहरों को स्मार्ट बनने की दिशा में कार्य किए गए हैं। सागर जिले में सभी सड़कें डिवाइडर वाली बनाई जा रही हैं और सड़कों का जाल बनाया जा रहा है। उपमुख्यमंत्री शुक्ल ने संजीवनी क्लिनिक बंडा का लोकार्पण किया। क्षेत्रीय संचालक स्वास्थ्य सेवाएं डॉ. नीना गिडियन, सीएमएचओ डॉ. ममता तिमोरी सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, विभागीय अधिकारी और चिकित्सक उपस्थित थे।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें
News & Image Source: mpinfo.org