जहाँगीरपुरी हिंसा: गृह मंत्रालय की बड़ी कार्यवाही, 5 आरोपियों पर लगा NSA

0
211

दिल्ली के जहांगीरपुरी में हुई हिंसा के मामले में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बड़ी कार्यवाही की है जिसके तहत हिंसा में शामिल 5 आरोपियों पर NSA लगाया गया है। गृह मंत्रालय के अधिकारिक बयान में कहा गया है कि हिंसा के मुख्य आरोपी अंसार, सलीम, सोनू शेख़, दिलशाद और अहीद के ख़िलाफ़ NSA के तहत कार्यवाही की जाएगी। एक ओर गृह मंत्रालय ने इस मामले में कड़ी कार्यवाही की है वहीं दिल्ली पोलिस ने भी CCTV फुटेज के आधार पर आरोपियों को पकड़ा है और अन्य आरोपियों की तलाश अभी तेज़ी से की जा रही है। मंगलवार देर शाम को दिल्ली पोलिस की अपराध शाखा ने इस हिंसा में शामिल एक और आरोपी ग़ुलाम रसूल उर्फ़ गुल्ली को गिरफ़्तार किया है, इस पर आरोप है कि उसने सोनू शेख़ को फ़ाइरिंग के लिए हथियार उपलब्ध कराए थे।

Photo Credit: PTI

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here