जालंधर में कुत्तों ने 2 व्यक्तियों पर किया हमला

0
158

जालंधर महानगर में आवारा कुत्तों का आतंक इतना बढ़ गया है कि अगर गलती से रात को गलियों में दो पहिया वाहन से गुजरे तो सही सलामत कर नहीं पहुंचेंगे। मीडिया सूत्रों की माने तो, ऐसा ही मामला शहर के वार्ड नंबर 65 विक्रमपुरा से सामने आया जहां चिंतपूर्णी मंदिर के पास  रात के समय गली से एक्टिवा स्कूटी पर जा रहे दो लोगों पर कुत्तों के झुंड ने हमला कर दिया। जानकारी के अनुसार जैन स्वीट्स के मालिक राकेश जैन साथी के साथ घर जा रहे हैं। इस दौरान कुत्तों ने उनकी बाजू और पैर नोच डाला। कुत्तों की संख्या कितनी थी कि उन्होंने चल रही स्कूटी पर ही पीछे बैठे राकेश जैन का पैर पकड़ लिया।

मीडिया सूत्रों की माने तो, शहर में कुत्तों का आतंक दिन-प्रतिदन बढ़ता ही जा रहा है। कुत्तों का आतंक इतना है कि रात के समय शहर की गलियों से निकलना मुश्किल हो जाता है। एक-दो नहीं यह पूरे झुंड में आकर लोगों पर हमला कर देते हैं। यह कुत्ते व्यक्ति को अकेला देख झुंड में आकर जल्दी हमला कर देते हैं। इनकी वजह से बच्चों व बुजुर्गों का बाहर आना जाना मुश्किल हो रहा है। मिली जानकारी के अनुसार शहर के भैरो बजारा में रात के समय एक्टिवा सवार 72 वर्षीय व्यक्ति पर कुत्तों के झूंड ने हमला कर दिया। एक्टिवा पर 2 लोग सवार थे। कुत्तों ने एक्टिवा पर पीछे बैठे बुजुर्ग की टांग खींच ली। यह कुत्तों का झुंड पत्थर या कोई और चीज मारने से डरता भी नहीं बल्कि और आगे आकर हमला कर देता है। इस दौराव बुजुर्ग की टांग व बाजू को कुत्तों ने बुरी तरह से नोचा डाला।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here