मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि वस्तु और सेवा कर – जीएसटी की नई व्यवस्था से नागरिकों के उपभोग में सुधार होगा और इससे पुंजीगत व्यय पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। एक निजी समाचार चैनल से बातचीत में केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि 99 प्रतिशत वस्तुओं और सेवाओं पर अब या तो शून्य या पांच से 18 प्रतिशत तक का जीएसटी लगेगा। उन्होंने कहा कि पहली बार केन्द्र सरकार ने जीएसटी पर क्षतिपूर्ति मुआवजा और समग्र प्रस्ताव पारित किया है। उन्होंने कहा कि पेट्रोलियम और एल्कोहल उत्पाद जीएसटी के दायरे से बाहर होंगे।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि सरकार उन निर्यातकों को सहयोग देने के प्रयासों पर कार्य कर रही है, जिन पर 50 प्रतिशत अमेरिकी आयात शुल्क का प्रभाव पड़ा है। उन्होंने बताया कि निर्यातकों के लिए पैकेज तैयार किया जा रहा है। केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि आत्म निर्भर भारत का उद्देश्य न केवल सभी वस्तुओं का देश में उत्पादन करना है बल्कि अनिश्चित वैश्विक व्यापार नीतियों का आत्म सम्मान के साथ सामना करना है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें