वस्तु एवं सेवा कर परिषद की 47वीं बैठक आज से चंड़ीगढ़ में शुरू हो रही है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन दो दिन की बैठक की अध्यक्षता करेंगी। जीएसटी परिषद की बैठक में वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी तथा राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों के वित्त मंत्री भाग लेंगे। इसमें केन्द्र और राज्य सरकारों के वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल होंगे।
दिल्ली में पिछली बैठक में वस्त्रो पर जीएसटी दरों में बदलाव का निर्णय टाल देने की सिफारिश की गयी थी। परिषद ने वस्त्रो पर पांच प्रतिशत की दर बनाए रखने का सुझाव दिया था।
courtesy newsonair