जीएसटी संग्रह उच्चतम स्तर एक लाख 42 हजार करोड़ रुपये से अधिक रहा

0
196

देश में इस वर्ष मार्च महीने में वस्तु और सेवा कर संग्रह बढ़कर अब तक के उच्चतम स्तर एक लाख 42 हजार करोड़ रूपये से ऊपर पहुंच गया। इसमें केंद्रीय वस्तु और सेवा कर सीजीएसटी 25 हजार आठ सौ तीस करोड़ रूपये, राज्य वस्तु और सेवा कर एसजीएसटी 32 हजार तीन सौ 78 करोड़ रूपये, समेकित वस्तु और सेवा कर आईजीएसटी 74 हजार चार सौ 70 करोड़ तथा उपकर नौ हजार चार सौ 17 करोड़ रूपये सम्मलित है।

वित्त मंत्रालय ने कहा है कि इस वर्ष मार्च में सकल जीएसटी संग्रह बढ़कर अब तक के सर्वोच्च स्तर पर पहुंच गया। इससे पहले सर्वाधिक संग्रह इस वर्ष जनवरी में हुआ था जब कुल राशि बढ़कर एक लाख 40 हजार 986 करोड़ रूपये से ऊपर पहुंच गई थी।

पिछले वर्ष इसी अवधि की तुलना में मार्च 2022 में 15 प्रतिशत अधिक जीएसटी राजस्व का संग्रह हुआ है। इस अवधि में आयात से प्राप्त राजस्व में 25 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हुई। पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में घरेलू संचालन से प्राप्त राजस्व में इस बार 11 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हुई।

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here