जीवन की पूर्णता परमात्मा की प्रसन्नता में निहित है- डॉ निलिम्प त्रिपाठी

0
246

अध्यात्म एक आंतरिक जागरण का नाम है। नवरात्रि में नौ दिन तक उपासना का क्रम हमारे अंदर शक्ति, भक्ति और उल्लास के साथ परिपूर्णता लाता है। महर्षि संस्थान द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम वेद विद्या मार्तंड ब्रह्मचारी डॉ गिरीशजी के निर्देशन में संपन्न हो रहा है।
प्रतिपदा के दिन एक वर्ष की कन्या से लेकर नौ दिनों तक नव वर्ष की कन्या देवी के रूप में बनकर उपासना करने वाले के घर मां भगवती स्वयं आती हैं और यथा भावना फल प्रदान कर मुक्ति का मार्ग प्रशस्त करती हैं।
अरेरा कॉलोनी भोपाल स्थित महर्षि वैदिक सांस्कृतिक केंद्र के वातानुकूलित दिव्य परिवेश में आचार्य डॉ निलिम्प त्रिपाठी की श्रीमद् देवी भागवत कथा चल रही है। इस अवसर पर प्रदेश के अन्य गणमान्य नागरिक वैद्य गण एवं विद्वान आचार्य उपस्थित रहे। वैद्यराज विवेक बाथम, वैद्यराज मधुसूदन देशपांडे, वैद्यराज भरत चौरागणे तथा भोपाल के विभिन्न आयुर्वेद महाविद्यालयों के डॉ बड़ी मात्रा में उपस्थित रहे। महर्षि विद्या मंदिर के प्राचार्य तथा छात्र गण भी उपस्थित रहे।

आज की कथा में विशेष रूप से भारत सरकार के सीबीआई के पूर्व निदेशक ऋषि कुमार शुक्ला भी उपस्थित रहे। महर्षि शिक्षा संस्थान के निदेशक वी आर खरे, पूर्व जिला आबकारी अधिकारी रामेश्वर मिश्र,आशीष ममगई, संजय भारद्वाज, अनुज विश्वकर्मा, रवेंद्र पुंडीर एवं रवि शंकर तिवारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम सायंकाल 6:00 बजे से रात्रि 8:30 बजे तक चलता है। समस्त नगरवासियों से महर्षि संस्थान की ओर से वी आर खरे ने अनुरोध किया कि लोग अधिकाधिक संख्या में उपस्थित होकर श्रीमद् देवी भागवत का लाभ प्राप्त करें।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #navratri  #india

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here