जोधपुर के बाद अब भीलवाड़ा में तनाव, इंटरनेट सेवा बंद

0
207

राजस्थान के भीलवाड़ा में एक समुदाय के दो युवकों पर हमला हुआ जिसके बाद इलाके में काफी तनाव का माहौल पैदा हो गया है। हमलावरों ने मारपीट के साथ युवकों की बाइक भी जला दी थी। इससे हालात और ज्यादा तनावपूर्ण हो गए। वहीं घायल युवकों को उपचार के लिए शहर के अस्‍पताल में भर्ती करवाया गया है। भीलवाड़ा के एसपी सिटी आदर्श सिद्धू द्वारा जानकारी दी गई कि फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है। स्थिति पर काबू पाने के लिए भीलवाड़ा में इंटरनेट सेवाओं को बंद कर दिया गया है। वहीं पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील के साथ फ्लैग मार्च भी किया है। घटना से गुस्साएं लोग सांगानेर इलाके में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरने पर बैठे हैं। माहौल को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। अब जिले की पुलिस शहर में लगे सभी CCTV कैमरों के जरिए आरोपियों की पहचान में जुटी है। पुलिस के मुताबिक अभी तक दोनों युवकों पर हमले की वजह सामने नहीं आई है।

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here