राजस्थान: प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने आज राजस्थान के जोधपुर में लगभग 5,000 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पीएम मोदी ने राजस्थान में दो नई ट्रेन सेवाओं को भी हरी झंडी दिखाई। पीएम मोदी ने सभा को संबोधित करते हुए फिल्म ‘The Vaccine War’ की प्रशंसा की है। उन्होंने कहा कि, अभी ‘The Vaccine War’ के नाम से एक फिल्म आई है। मैंने सुना है कि भारत में कोविड से लड़ने के लिए हमारे वैज्ञानिकों ने रात-दिन जो मेहनत की, उन सारी बातों को इस फिल्म में दर्शाया गया है। मैं यह फिल्म बनाने वालों को भी बधाई देता हूं कि उन्होंने ये फिल्म बनाकर देश के वैज्ञानिकों और विज्ञान को महत्व दिया।
मीडिया की माने तो, फिल्म ‘The Vaccine War’ के निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री ने अपने सोशल मीडिया X (ट्विटर) पर पीएम मोदी का विडियो शेयर करते हुए कहा कि, यह सुनकर खुशी हुई कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके नेतृत्व में स्वदेशी वैक्सीन बनाने में भारतीय वैज्ञानिकों, विशेषकर महिला वैज्ञानिकों के योगदान को स्वीकार किया। पहली बार किसी पीएम ने वायरोलॉजिस्ट की प्रशंसा की है।
Image source: @ANI
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें