मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, छत्तीसगढ़ से धार्मिक स्थलों के दर्शन के लिए निकली श्रद्धालुओं की बस यूपी के जौनपुर में हादसे का शिकार हो गई। अयोध्या से वाराणसी जा रही यह लग्जरी स्लीपर बस (सीजी 07 सीटी 4781) लाइन बाजार थाना क्षेत्र के सिहीपुर क्रॉसिंग के पास ट्रेलर को ओवरटेक करने के प्रयास में उससे टकरा गई। हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि नौ यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, बस में लगभग 50 यात्री सवार थे, जिनमें ज्यादातर छत्तीसगढ़ के रहने वाले थे। ये सभी अयोध्या दर्शन करने के बाद वाराणसी काशी विश्वनाथ मंदिर के दर्शन के लिए जा रहे थे। जिले के एसपी डॉक्टर कौस्तुभ ने बताया कि देर रात (रविवार) हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस दल मौके पर पहुंचा और घायलों को नज़दीकी अस्पताल भेजा। गंभीर घायलों को वाराणसी रेफर किया गया है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें