मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, लातेहार जिले के बालूमाथ के पूर्व जिला परिषद के उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद साहू को अज्ञात अपराधियों द्वारा शनिवार की देर शाम गोली मारे जाने के बाद रांची मेडिकल हॉस्पिटल में इलाज के दौरान आज सुबह मौत हो गई। मौत की खबर सुनते ही बालूमाथ में मातम पसर गया और आक्रोशित ग्रामीणों ने रांची – चतरा मार्ग को जाम कर दिया।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, अपराधियों की गोली से घायल राजेन्द्र साहू की इलाज के दौरान मेडिका अस्पताल आज सुबह मौत हो गई। बता दें कि झारखंड के लातेहार जिले के बालूमाथ में कोयला व्यवसायी सह भाजपा के कद्दावर नेता राजेन्द्र प्रसाद साहू पर शनिवार की शाम गोलियां बरसाईं गई थी। वो इस हमले में बुरी तरह जख्मी हो गए थे। उन्हें बेहद गंभीर हालत में इलाज के लिए रांची लाया गया था, जहां उनका इलाज चल रहा था। राजेंद्र प्रसाद साहू लातेहार के पूर्व जिला परिषद् उपाध्यक्ष रह चुके थे। वह चतरा लोकसभा क्षेत्र से चुनाव भी लड़ चुके हैं। राजेंद्र साहू की इलाके में बड़ी पहचान रही है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें