बिहार की राजधानी पटना और झारखंड के गोड्डा के बीच अब सफर आसान हो गया है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, गोड्डा-राजेंद्रनगर साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन का आज, 10 दिसंबर को उद्घाटन किया गया है। रेलवे स्टेशन पर गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे, गोड्डा विधायक अमित कुमार मंडल व मालदा डिवीज़न के DRM विकाश चौबे ने शनिवार को दोपहर एक बजे गोड्डा-राजेंद्रनगर साप्ताहिक एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर राजेंद्रनगर के लिए रवाना किया।
मीडिया सूत्रों के अनुसार, झारखंड से बिहार जाने वाले यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर है। भारतीय रेलवे ने गोड्डा से बिहार के लिए एक नयी ट्रेन की शुरुआत कर दी है। इस ट्रेन को आज, शनिवार (10 दिसंबर) को गोड्डा से बिहार के राजेंद्रनगर के लिए रवाना किया जायेगा। इस ट्रेन का नाम गोड्डा-राजेंद्रनगर स्पेशल ट्रेन रखा गया है। गोड्डा स्टेशन पर इस ट्रेन को हरी झंडा दिखाकर बिहार के लिए रवाना किया गया। इसके साथ ही मात्र डेढ़ साल के अंदर गोड्डा को दसवीं ट्रेन की सौगात मिल गई है। मीडिया की माने तो, इससे पहले नई दिल्ली, रांची टाटानगर, कोलकाता दुमका,भागलपुर आदि बड़े शहरों से गोड्डा सीधे जुड़ चुका है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें