भूमि घोटाले के मामले में IAS अधिकारी छवि रंजन की अपील खारिज कर दी है। मीडिया सूत्रों के अनुसार, छवि रंजन ने एजेंसी के सामने पेश होने के लिए दो सप्ताह का समय मांगा था। इसे मानने से इनकार करते हुए ED ने उन्हें आज ही पूछताछ के लिए पेश होने को कहा है। 4 एकड़ 55 डिसमिल जमीन घोटाला मामले में ED ने रांची के पूर्व DC और IAS अधिकारी छवि रंजन को पूछताछ के लिए समन भेजा था। जिसमें उन्हें आज ED दफ्तर में हाजिर होने का कहा था।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, ED ने उन्हें 21 अप्रैल को जांच में शामिल होने के लिए समन भेजा था। इससे पहले जमीन घोटाला मामले में ED की टीम ने रंजन के पश्चिम बंगाल, बिहार और झारखंड में स्थित कई ठिकानों पर छापामारे की थी बता दें, ED ने 13 अप्रैल को रांची के पूर्व DC और IAS अधिकारी छवि रंजन के रांची स्थित आवास और जमशेदपुर के कदमा स्थित उनके फ्लैट समेत कई अंचलाधिकारी और जमीन कारोबारियों के कई ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की थी। मामले में ED ने बरंगाई अंचल के CI समेत 7 जमीन कारोबारियों को गिरफ्तार भी किया था।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें