आज ईडी ने आईएएस पूजा सिंघल को राँची से गिरफ़्तारी कर लिया है। पूजा सिंघल की आय से अधिक सम्पत्ति के मामले में गिरफ़्तार किया गया है और ये संपत्ति करोड़ों में बताई गई है।
मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच कर रही ईडी ने आईएएस पूजा सिंघल के घर पर छापेमारी के दौरान उनके घर से करोड़ों रुपये बरामद किये थे।ईडी ने आईएएस पूजा सिंघल को झारखंड के रांची से गिरफ्तार किया है। आईएएस पूजा सिंघल इसका हिसाब नहीं दे पाई थीं, जिसके बाद उनके खिलाफ ईडी ने ये कार्रवाई की है। विदित हो कि ईडी उनके पति के सीए सुमन कुमार को गिरफ्तार कर चुकी है।
ईडी ने हाल ही में मनरेगा मामले में झारखंड समेत कई राज्यों में छापेमारी की थी। इस मामले में झारखंड की सीनियर आईएएस पूजा सिंघल के घर पर भी छापेमारी हुई थी। गौरतलब है कि ये मामला साल 2020 में झारखंड में दर्ज 16 मामलों से जुड़ा है, जिसपर ईडी ने बाद में मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया था। इस मामले में जूनियर इंजीनियर राम विनोद प्रसाद सिन्हा को गिरफ्तार किया गया था।