टाटा ग्रुप ने बेंगलुरु में शुरू किया iPhone का प्रोडक्शन

0
49

देश के प्रमुख औद्योगिक घरानों में शामिल Tata Group ने देश में Apple का iPhone बनाना शुरू कर दिया है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसारApple के CEO टीम कुक ने मुंबई में टाटा संस के अध्यक्ष एन चंद्रशेखरन के साथ बैठक में Tata Group की मेगा इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण योजनाओं पर चर्चा की और Apple के साथ छोटी और लंबी अवधि की साझेदारी को लेकर भी बातें हुईं, हालांकि अभी भी इस बात को लेकर कुछ अनिश्चितता बनी हुई है कि क्या विस्ट्रॉन बेंगलुरु के अपने प्लांट से पूरी तरह से बाहर हो जाएगा या नहीं। भारत में एक महत्वाकांक्षी प्रोडक्शन हब के तहत Tata Group ने Apple के iPhone का निर्माण शुरू कर दिया है।

मीडिया सूत्रों के अनुसार, Tata Group भारत में iPhone के प्रोडक्शन के लिए ताइवान की कंपनी विस्ट्रॉन के बेंगलुरु के नरसापुरा कारखाने का अधिग्रहण करने की प्लानिंग कर रहा है। पिछले महीने ही Apple के CEO टीम कुक ने मुंबई में टाटा संस के अध्यक्ष एन चंद्रशेखरन के साथ लंबी बैठक की थी। इस बैठक में Tata Group की मेगा इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण योजनाओं पर चर्चा हुई और Apple के साथ छोटी और लंबी अवधि की साझेदारी को लेकर भी बातें हुईं, हालांकि अभी भी इस बात को लेकर कुछ अनिश्चितता बनी हुई है कि क्या विस्ट्रॉन बेंगलुरु के अपने प्लांट से पूरी तरह से बाहर हो जाएगा या नहीं। Apple के आईफोन की मैन्यूफैक्चरिंग में टाटा ग्रुप के एंट्री के बारे में एक सूत्र ने बताया कि टाटा के कुछ चुनिंदा अधिकारी पहले ही विस्ट्रॉन की फैक्ट्री में काम कर रहे हैं। ग्रुप के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन और विस्ट्रॉन तथा Apple के अधिकारियों की इस महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट पर करीबी नजर है। इस बारे में Tata Group और Apple को भेजे गए सवालों का कोई जबाव नहीं आया।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here