मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, गांव झांझ कलां के पास जींद-पटियाला नेशनल हाईवे के साथ बनी टायरों से तेल निकालने की फैक्टरी में शनिवार सुबह भीषण आग लग गई। जलते हुए टायरों से निकला धुआं काफी दूर तक दिखाई दिया। धुएं से जींद-पटियाला मार्ग भी प्रभावित हुआ। घटना की जानकारी मिलते ही फैक्टरी मालिक और सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और घटना की सूचना फायर ब्रिगेड को दी।
मीडिया की माने तो, शुरुआती तौर पर जींद से चार फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची किन्तु आग पर काबू नहीं पाया जा सका। आखिरकार सफीदों, पिल्लूखेड़ा, उचाना तथा नरवाना से फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। मीडिया से आई खबर के अनुसार, आग लगने के पीछे शॉर्ट सर्किट कारण बताया जा रहा है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें