टीजर के साथ रजनीकांत की फिल्म ‘जेलर 2’ का हुआ ऐलान

0
17
टीजर के साथ रजनीकांत की फिल्म 'जेलर 2' का हुआ ऐलान
Image Source : YT (Sun TV)

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, अभिनेता रजनीकांत फिल्म ‘जेलर 2’ से परदे पर छाने आ रहे हैं। इस फिल्म का अनाउंसमेंट टीजर जारी हो गया है। इसमें रजनीकांत एक्शन मुद्रा में दिख रहे हैं। 74 साल की उम्र में भी वे परदे पर दमदार एक्शन दिखाते नजर आएंगे। साल 2023 में रजनीकांत की फिल्म ‘जेलर’ सिनमाघरों में रिलीज हुई थी। इसने बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई की। अब मेकर्स ‘जेलर 2’ लेकर आ रहे हैं। पोंगल और मकर संक्रांति के असर पर निर्माताओं ने रजनीकांत के फैंस को तोहफा देते हुए ‘जेलर 2’ का टीजर जारी कर दिया है।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, पोंगल के मौके पर सन पिक्चर्स ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर फिल्म ‘जेलर 2’ का धमाकेदार टीजर शेयर किया है। इस 4 मिनट के टीजर में थलाइवा चश्मा लगाए हुए दुश्मनों की बैंड बजाते हुए नजर आए हैं और दर्शकों की एक्साइटमेंट को दोगुना इस टीजर का आखिरी पार्ट करता है, जब खून से लथपथ रजनीकांत अपना चश्मा उतारते हैं। उनके इस स्वैग को देखने के बाद आप भी तालियां और सीटियां बजाने पर मजबूर हो जाएंगे। ‘जेलर 2’ फिल्म के टीजर की शुरुआत में निर्देशक नेल्सन और म्यूजिशियन अनिरुद्ध एक नई स्क्रिप्ट की चर्चा कर रहे होते हैं। इसके बाद सुपरस्टार रजनीकांत की सीटी मार एंट्री होती है। यहां रजनीकांत सफेद शर्ट में खून से सने हुए और एक हाथ में बंदूक और दूसरे हाथ में तलवार लिए दिखाई देते हैं।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here