टी20 विश्व कप 2024 के लिए धीरे-धीरे टीमों का ऐलान किया जा रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इसी कड़ी में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भी अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन इस साल जून के महीने में वेस्टइंडीज और अमेरिका में किया जाना है। आईसीसी टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलियाई टीम का हालिया प्रदर्शन कमाल का रहा है। जहां ऑस्ट्रेलिया टीम ने साल 2023 में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप और वनडे वर्ल्ड कप अपने नाम किया। टीम ने ये दोनों खिताब पैट कमिंस की कप्तानी में जीता है, लेकिन टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम की कप्तानी पैट कमिंस नहीं बल्कि मचेल मार्श के हाथों में हैं।
मीडिया की माने तो, कैमरून ग्रीन को ऑस्ट्रेलिया की टी20 वर्ल्ड कप टीम में मौका मिला है। ग्रीन ने कंगारूओं के लिए अपना आखिरी टी20 मैच नवंबर 2022 में खेला था। करीब 18 महीने से टीम से बाहर रहने के बाद भी ग्रीन पर चयनकर्ताओं ने भरोसा दिखाया है। ग्रीन ने अपना आखिरी मैच पिछले टी20 वर्ल्ड कप में ही खेला था। ऑस्ट्रेलिया के लिए 8 टी20 मैच में उनके 139 रन और 5 विकेट हैं। ग्रीन के अलावा एस्टन एगर ने भी पिछले टी20 वर्ल्ड कप के बाद ऑस्ट्रेलिया के लिए यह फॉर्मेट नहीं खेला है।
बता दें कि, ऑस्ट्रेलिया की टीम ग्रुप बी है। ओमान के खिलाफ 5 जून को मिचेल मार्श की टीम अपने अभियान की शुरुआत करेगी। इसके बाद उनका मुकाबला 8 जून को इंग्लैंज बकि 11 जून को नामीबिया से होगा। 15 जून को ऑस्ट्रेलियाई टीम अपना आखिरी ग्रुप मैच स्कॉटलैंड से खेलेगी। घर में होने के बाद भी पिछले टी20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल तक भी नहीं पहुंचा पाया था।
After days of intrigue, Australia unveil their ICC Men's #T20WorldCup squad 📝
Details 👇https://t.co/2PEhziirEs
— ICC (@ICC) May 1, 2024
टी20 वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया का स्क्वाड
मिचेल मार्श (कप्तान), एश्टन एगर, पैट कमिंस, टिम डेविड, नाथन एलिस, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, ग्लेन मैक्सवेल, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड, डेविड वॉर्नर , एडम जम्पा।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें