टोयोटा इनोवा क्रिस्टा का GX+ वेरिएंट लॉन्च, जानिए कितनी है कीमत

0
51
Image source: social media

जापानी कंपनी टोयोटा ने आज (6 मई) भारतीय बाजार में इनोवा क्रिस्टा का एक नया मिड-रेंज वेरिएंट GX+ लॉन्च किया है। इसे 7 और 8-सीटर कॉन्फिगरेशन में पेश किया गया है। इसमें कई प्रीमियम सुविधाएं और तकनीक जोड़ी गई हैं और यह सुपर व्हाइट, एटीट्यूड ब्लैक मीका, अवंत-गार्डे ब्रॉन्ज मेटैलिक, प्लैटिनम व्हाइट पर्ल और सिल्वर मेटैलिक रंगों में उपलब्ध होगी। टोयोटा इनोवा क्रिस्टा के नए GX+ वेरिएंट को बेस-स्पेक GX और मिड-स्पेक VX के बीच रखा जाएगा।

GX+ वेरिएंट में मिलेंगे 14 नए फीचर 

नई इनोवा क्रिस्टा GX+ वेरिएंट में पार्किंग को सुविधाजनक बनाने के लिए रियर-व्यू कैमरा की सुविधा से लैस किया है।इसके अलावा, MPV में ऑटो-फोल्डिंग आउटसाइड रियरव्यू मिरर (ORVMs), डैश कैम, डायमंड कट अलॉय व्हील, लकड़ी के पैनल और प्रीमियम फैब्रिक सीट जैसी अतिरिक्त फीचर्स दिए हैं।सुरक्षा के लिए इसमें एंटी-लॉक ब्रेक, एयरबैग, व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल और हिल-स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल शामिल है। टोयोटा का कहना है कि इसमें GX वेरिएंट की तुलना में 14 नए फीचर्स दिए हैं।

कीमत 

 इस लेटेस्ट कार की कीमत 21.39 लाख रुपये से 21.44 लाख रुपये के बीच है, जबकि मानक मॉडल की 19.99 लाख रुपये से 26.30 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) के बीच है। इनोवा क्रिस्टा GX+ में एक 2.4-लीटर, 4-सिलेंडर GD सीरीज डीजल इंजन दिया गया है, जो 148bhp की पावर और 343Nm का पीक टॉर्क देता है।ट्रांसमिशन के लिए इसे पांच-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। GX+ ​​ट्रिम में 2 ड्राइव मोड- इको और पावर भी मिलते हैं।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here