मध्य प्रदेश में नशे के खिलाफ लगाताय अभियान चलाया जा रहा है, पर नशे के कारोबारी तस्करी कर रहे हैं। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, गुना में एक ट्रक में भरकर ले जाई जा रही गांजे की खेप पुलिस ने पकड़ी है। ग्वालियर से गांजा इंदौर लाया जा रहा था।
मीडिया के अनुसार, प्रदेश में चल रहे नशा मुक्ति अभियान के अन्तर्गत गुना पुलिस अवैध शराब व अवैध मादक पदार्थ की खरीद फरोख्त करने वालों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में गुना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। ग्वालियर से इंदौर जा रहे एक ट्रक में करोड़ों रुपए का गांजा पकड़ा गया है। इसी के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया है। इनसे पूछताछ की जा कर नेटवर्क का पता किया जा रहा है। मीडिया सूत्रों के हवाले से प्राप्त हुई खबर के आधार पर, पूछताछ के दौरान आरोपी ने मादक पदार्थ की तस्कारी कबूली। ट्रक में ले जाए जा रहे करीबन 75 पैकेट में रखे गांजे को जब्त किया गया। इसकी तौल की गई तो यह लगभग 750 किलोग्राम निकला। मादक पदार्थ के साथ ही ट्रक को भी जब्त कर लिया। मीडिया के अनुसार, जब्त माल की कीमत करीबन 2 करोड़ रुपए आंकी गई है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें