ट्विटर ने एलन मस्‍क के खिलाफ मुकदमा दायर किया

0
216

ट्विटर ने सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म खरीदने का 44 अरब डॉलर का सौदा रद्द करने पर टेस्‍ला और स्‍पेसएक्‍स के मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी एलन मस्‍क के खिलाफ मुकदमा दायर किया है। अमरीका में डेलावेयर की एक अदालत में दायर याचिका में ट्वि‍टर ने कहा कि वह एलन मस्‍क को विलय से जुड़ी प्रक्रिया पूरी करने का आदेश दे। श्री मस्‍क ट्विटर का प्रति शेयर 54 दशमलव दो डॉलर मूल्‍य पर खरीदने के लिए सहमत हुए थे। याचिका में ट्विटर ने कहा कि श्री मस्‍क ने जो नुकसान किया है उसकी भरपाई नहीं हो सकती। ट्विटर ने आरोप लगाया कि श्री मस्‍क का आचरण यह पुष्टि करता है कि वह ट्विटर को नुकसान पहुंचाने के लिए यह अनुबंध नहीं करना चाहते। ट्विटर ने कहा कि इस सौदे के रद्द होने से उसे भविष्‍य में भी अपूरणीय क्षति होगी।
कई सप्‍ताह तक धमकी देने के बाद एलन मस्‍क ने ट्विटर पर फर्जी खातों की संख्‍या के बारे में गुमराह करने का  आरोप लगाते हुए सौदा रद्द कर दिया था।

courtesy newsonair
Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here