ट्विटर वाले अब URL से नहीं खोल सकेंगे एक्स (X), एलन मस्क ने की घोषणा

0
50

मीडिया सूत्रों द्वारा प्राप्‍त जानकारी के अनुसार, अरबपति और ट्विटर के मालिक एलन मस्क एलन मस्क ने 2022 में माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर का अधिग्रहण किया था, जिसके बाद से उन्होंने इसका नाम बदलकर ‘एक्स (X)’ कर दिया। अब मस्क ने आज एक पोस्ट में बताया है कि एक्स के सभी मुख्य सिस्टम अब x.com है। यानी अब इस प्लेटफॉर्म का URL twitter.com से बदलकर x.com पर रीडायरेक्ट किया जा रहा है। कंपनी ने कहा है कि वह URL बदल रही है, लेकिन गोपनीयता और डाटा सुरक्षा बरकरार रहेगी।

मीडिया की माने तो, मस्क ट्विटर का नाम बदलने के साथ-साथ उसमें कई अन्य बड़े बदलाव भी कर चुके हैं। उन्होंने प्लेटफॉर्म के लिए सब्सक्रिप्शन प्लान्स की शुरुआत की, जिसके तहत यूजर्स कुछ पैसे देकर ब्लू टिक समेत कई खास फीचर्स का उपयोग कर सकते हैं। कुछ समय पहले मस्क ने यह भी कहा कि वह जल्द ही कुछ बुनियादी एक्स सुविधाओं के लिए शुल्क लेंगे। बता दें कि मस्क एक्स को एवरीथिंग ऐप बनाने की योजना पर काम कर रहे हैं।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here