मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, केंद्र सरकार ने देश के उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (डिप्टी एनएसए) विक्रम मिस्री को अगला विदेश सचिव नियुक्त किया है। वह मौजूदा विदेश सचिव विनय क्वात्रा का स्थान लेंगे। केंद्र सरकार द्वारा जारी नियुक्ति आदेश में कहा गया है कि विक्रम मिस्री 15 जुलाई को पदभार संभालेंगे। मालूम हो को विक्रम मिस्री साल 1989 बैच के भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) के अधिकारी हैं।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, कार्मिक मंत्रालय ने अपने आदेश में कहा कि मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद सचिवालय में उप एनएसए मिस्री की 15 जुलाई से विदेश सचिव के पद पर नियुक्ति को मंजूरी दे दी है। मालूम हो कि मिस्री की नियुक्ति विनय क्वात्रा की जगह होगी। इससे पहले क्वात्रा को इस साल मार्च में छह माह का सेवा विस्तार मिला था। जनवरी 2022 में राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद सचिवालय में उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार की नियुक्ति से पहले विक्रम मिस्री बीजिंग में राजदूत की भूमिका निभा रहे थे। मालूम हो कि मिस्री ने पूर्व पूएम इंद्र कुमार गुजराल, मनमोहन सिंह और मौजूदा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निजी सचिव के रूप में भी काम किया है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें