समय पर हवाई अड्डे पहुंचने वाले यात्रियों को भी विमान में प्रवेश नहीं देने पर डीजीसीए ने विमान कंपनियों को चेतावनी दी है। निर्देश न मानने पर विमान कंपनियों पर सख्त कार्रवाई हो सकती है। कन्फर्म टिकट होने के बाद भी फ्लाइट में प्रवेश न मिलने पर, डीजीसीए ने विमान कंपनियों को चेताया है।
डीजीसीए ने एक बयान में कहा, हमारे ध्यान में आया है कि विभिन्न एयरलाइंस एक उड़ान में कन्फर्म टिकट रखने वाले यात्रियों को बोर्डिंग से इनकार कर रही है यात्रियों के साथ ऐसा करना बेहद अनुचित है।
नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने शुक्रवार को उन सभी एयरलाइनों को सख्त चेतावनी दी जो अपनी उड़ान में कन्फर्म टिकट वाले यात्रियों को बोर्डिंग से इनकार कर रही हैं। डीजीसीए ने कहा कि इसे गंभीरता से लिया जाएगा और नियमों के अनुसार वित्तीय दंड लगाने सहित गलती करने वाली एयरलाइन के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू की जाएगी। कन्फर्म टिकट वाले यात्रियों को बोर्डिंग से इनकार करने के कई मामले सामने आने के बाद डीजीसीए ने एयरलाइंस को नोटिस भी जारी किया और ऐसे मामलों में नागरिक उड्डयन नियमों के प्रावधानों का सख्ती से पालन करने को कहा है।
डीजीसीए ने कहा कि उड़ान कंपनियां उन यात्रियों को भी विमान में प्रवेश नहीं देने की ‘अनुचित गतिविधियों’ में लिप्त हैं, जो समय पर हवाई अड्डे पर पहुंच जाते हैं। डीजीसीए ने सभी भारतीय उड़ान कंपनियों को उन यात्रियों को मुआवजा और सुविधाएं देने के लिए कहा, जो विमान में प्रवेश न दिये जाने से प्रभावित हुए हैं।