ड्रग्स केस में फंसे 5 भारतीय चार साल बाद ईरान से लौटे

0
204

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, ईरान में जून 2019 से फंसे 5 भारतीय मर्चेंट नेवी कर्मी करीब चार साल बाद आखिरकार शुक्रवार दोपहर घर लौट आए। ड्रग्स तस्करी के एक मामले में वह चार साल से जेल में बंद थे। ईरानी की स्थानीय अदालत ने मार्च 2021 में उन्हें पूरी तरह से बरी कर दिया था, लेकिन इसके बावजूद उन्हें घर लौटने में दो साल लग गए। मीडिया के अनुसार, इनकी पहचान मुंबई के रहने वाले 31 वर्षीय अनिकेत एस. येनपुरे और मंदार एम. वर्लीकर, पटना के 23 वर्षीय प्रणव ए. तिवारी, दिल्ली के 24 वर्षीय नवीन एम. सिंह और चेन्नई में रहने वाले 33 साल के थमिजह आर. सेलवन के रूप में हुई है। शुक्रवार दोपहर जब वे पांचों ईरान एयर से मुंबई पहुंचे तो उनके रिश्तेदारों ने गले लगाकर उनका स्वागत किया। इस दौरान उन सबकी आंखें नम थीं।

मीडिया सूत्रों की माने तो, विदेशों में फंसे नागरिकों को बचाने का काम करने वाले संगठन इंडियन वर्ल्ड फोरम के अध्यक्ष पुनीत सिंह ने, पीएम मोदी से हस्तक्षेप कर इन्हे वापस भारत लाने की गुहार लगाई थी। भारत के अलग-अलग राज्यों के पांच मर्चेंट नेवी सेलर जिन्हें ईरान पुलिस की जांच संस्था ने ड्रग्स केस में दोषी माना था और 403 दिनों तक बिना मुकदमा चलाए हिरासत में रखा, वे भारत लौट आए हैं। ईरान के चाबहार सेंट्रल जेल से उन्हें रिहा किया गया। पांचों सेलर के मुंबई एयरपोर्ट पहुंचते ही परिवार और दोस्तों ने स्वागत किया।

Image Source : ABP News

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here