तमिलनाडु : रथ उत्सव के दौरान बड़ा हादसा, करंट लगने से 11 की मौत

0
230

तमिलनाडु के तंजावुर में वार्षिक रथ उत्सव के दौरान एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक मंदिर में रथ उत्सव के दौरान करंट लगने से करीबन 11 लोगों की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार हादसा मंदिर से निकलने वाली रथयात्रा के दौरान हुआ। घटना में कई लोगों के घायल होने की बात भी सामने आई है।

तंजावुर पुलिस के अनुसार, घटना कालिमेदू में अप्पार मंदिर में हुई। मंदिर से रथयात्रा निकल जाने के बाद, इसके मुड़ने की बारी आई तो ऊपर बिछे हाई-टेंशन लाइन के तारों के जाल की वजह से रथ को आगे नहीं ले जाया जा सका। किन्तु, जैसे ही रथ को पीछे की ओर किया गया, उसका संपर्क सीधे हाई-टेंशन लाइन से हो गया और और पूरे रथ पर करंट फैल गया। इस घटना में कुछ बच्चों की भी जान जाने की बात सामने आई है।

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here