ताइवान: अमेरिका के बाद अब ताइवान में भी चीन का एक संदिग्ध वेदर बैलून मिलने की खबर सामने आई है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ताइवान को चीन के एक ‘वेदर बैलून’ का अवशेष मिले है। खबर हैं की यह बैलून दुर्घटनाग्रस्त होकर एक शूटिंग रेंज के पास गिरा। इस सम्बन्ध में ताइवानी सेना के सूत्रों के अनुसार यह उक्त बैलून के मिले हुए अवशेष मौसम का पता लगाने वाले एक उपकरण का हिस्सा थे। स्थानीय मीडिया की माने तो ताइवान के द्वीपों में पहली बार ऐसे किसी बैलून के अवशेष मिले हैं। विदित हो की ताइवान के नियंत्रण वाले डोंग्यिन द्वीप के ऊपर एक अज्ञात चीज़ आसमान में उड़ते हुए गत गुरुवार (17 फरवरी) को देखी गई थी। मीडिया सूत्रों के अनुसार इस द्वीप के पास मिले इस बैलून का रेडियस क़रीब 1 मीटर के आस-पास था और उस पर चीन की एक कंपनी का नाम छपा होने की खबर हैं। ज्ञात हो कि अभी कुछ दिन पहले अमेरिका के आसमान में चीन के एक ऐसे ही बैलून को लेकर, अमेरिका की चीन के प्रति नाराजगी देखी गई। विदित हो कि इस मामले को लेकर बाद में चीन ने इसे अपना वेदर बैलून बताते हुए कहा था कि यह बैलून भटककर अमेरिका के आसमान में चला गया था। इस बैलून को अमेरिका ने एक लड़ाकू विमान के द्वारा मार गिराया था।
Image Source: Social Media
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #India
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें