अनूपपुर: मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार की सुबह थाना कोतवाली अनूपपुर पुलिस द्वारा माननीय न्यायालय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अनूपपुर से आदेश प्राप्त होने पर चोरी हुई नई मोटर सायकल हीरो होण्डा प्लस वाहन स्वामी राकेश सिहं गोड़ पिता बिहारी सिहं गोड़ उम्र करीब 26 साल निवासी गोलद्दा थाना धनपुरी जिला शहडोल को वापस सौंपी गई।
उल्लेखनीय है कि दिनांक 15.12.24 को थाना कोतवाली अनूपपुर पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि वह ग्राम निदावन में शादी समारोह में शामिल होने के लिए मोटर सायकल से आया था जो शाम करीब 04.00 बजे घर के बाहर खड़ी नई मोटर सायकल हीरो होण्डा प्लस को कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ली गई है उक्त रिपोर्ट पर थाना कोतवाली अनूपपुर में अपराध क्रमांक 521/24 धारा 303(2) बी.एन.एस. पंजीबद्ध किया जाकर पता साजी की गई।
टी.आई. कोतवाली निरीक्षक अरविन्द जैन के नेतृत्व में सहायक उपनिरीक्षक सुखीनंद यादव, आरक्षक गुपाल यादव, राजेश बड़ोले एवं प्रवीण भगत के द्वारा घटनास्थल में छानबीन की जाकर चोरी गई नई मोटर सायकल हीरो होण्डा प्लस कीमती 90000 रूपये शातिर चोर राजू सिहं गोड़ पिता मुन्ना सिहं गोड़ उम्र करीब 24 साल निवासी ग्राम बनगवां पुलिस चौकी फुनगा से जप्त की जाकर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। मोटर सायकल मालिक राकेश सिहं गोड़ द्वारा कोतवाली पुलिस अनूपपुर द्वारा तत्परता पूर्वक चोरी गई मोटर सायकल चोर से बरामद कर माननीय न्यायालय से वापस दिलाये जाने हेतु पुलिस का आभार व्यक्त किया है।।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें
News & Image Source: khabarmasala