दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ODI और T20I के लिए आयरलैंड ने किया टीम का ऐलान

0
51
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ODI और T20I के लिए आयरलैंड ने किया टीम का ऐलान

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, आयरलैंड ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे और टी20I सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। चौंकाने वाली बात यह रही कि चयनकर्ताओं ने सबसे अनुभवी खिलाड़ी एंड्रयू बालबर्नी को टी20 टीम से ड्रॉप कर दिया है। हालांकि, वह वनडे सीरीज में पारी की शुरुआत करते हुए नजर आएंगे। गौरतलब हो कि आयरलैंड को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ यूएई में तीन टी20 और दो वनडे मैच की सीरीज खेलनी है। इसका आगाज 27 सितंबर से होगा। जून में खेले गए आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद आयरलैंड की टीम इस सीरीज से वाइट बॉल क्रिकेट में वापसी करेगी।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, आयरलैंड के लिए टी20 अंतरराष्ट्रीय में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले एंड्रयू बालबर्नी का पिछले कुछ समय से खास प्रदर्शन नहीं रहा है। इसी वजह से आयरलैंड ने टॉप ऑर्डर में बदलाव किया है। बालबर्नी ने आयरलैंड के लिए 110 टी20I मैच खेलेंगे हैं, जिसमें 12 अर्धशतकों की मदद से 2392 रन बनाए हैं।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आयरलैंड की टी20I स्क्वाडः- पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), मार्क अडैर, रॉस अडैर, कर्टिस कैम्फर, गैरेथ डेलानी, जॉर्ज डॉकरेल, फिओन हैंड, मैथ्यू हम्फ्रेस, ग्राहम ह्यूम, नील रॉक, हैरी टेक्टर, लोरकान टकर, बेन व्हाइट, क्रेग यंग

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आयरलैंड की वनडे स्क्वाडः- पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), मार्क अडैर, एंड्रयू बालबर्नी, कर्टिस कैम्फर, जॉर्ज डॉकरेल, स्टीफन डोहेनी, गोविन होए, फिओन हैंड, ग्राहम ह्यूम, मैथ्यू हम्फ्रेस, एंडी मैकब्राइन, नील रॉक, हैरी टेक्टर, लोरकान टकर, क्रेग यंग

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here