दक्षिण-पश्चिम मॉनसून कर्नाटक के कुछ हिस्सों में पहुंच गया है। इसके प्रभाव से तटीय कर्नाटक में कई स्थानों और राज्य के कुछ अंदरूनी इलाकों में वर्षा हो रही है। मैसूरु जिले के पेरियापत्तन और चामराजनगर में सात सेंटीमीटर वर्षा दर्ज की गई। उडुपी जिले के पनाम्बुर और कोटा तथा हासन जिले के बल्लूपेट में छह सेंटीमीटर बारिश हुई। मौसम विभाग ने कहा है कि अगले 24 घंटों में तटीय कर्नाटक में कई स्थानों और राज्य के कई अंदरूनी हिस्सों में गरज के साथ वर्षा होने की आशंका है। बेंगलुरु में अगले 48 घंटों में गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। शिवमोगा, बेंगलुरू ग्रामीण और चिकमगलूर जिलों में आज गरज के साथ बौछारें पड़ने और बिजली गिरने के साथ हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है। इन इलाकों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है।
courtesy newsonair